उत्तर प्रदेश: गन्ना घटतौली चेकिंग करने के लिए टीमों का गठन

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में गन्ना घटतौली को रोकने के लिए विभाग सक्रिय हो गया है। इसके चलते राज्य सरकार, गन्ना विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर काम कर रहे है। जनपद में चीनी मिल गेट और क्रय केंद्रों पर घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए अफसरों ने दिन और रात में छापे मारे। एसडीएम सदर की अगुवाई में बिजनौर समिति सचिव और बाट माप निरीक्षक ने बिजनौर चीनी मिल गेट पर जांच की। जांच में सब कुछ सही मिला।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नगीना अविनाश तिवारी, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नजीबाबाद, सचिव के साथ मंगलवार-बुधवार मध्य रात्रि चीनी मिल गेटों पर छापे मारे। डीसीओ पीन सिंह ने कहा कि, पहले बरकातपुर चीनी मिल गेट का निरीक्षण किया और उसके उपरांत बुंदकी चीनी मिल गेट का निरीक्षण किया। दोनों चीनी मिल गेट के कांटों पर बाट रखकर अपनी गाड़ी का वजन कराया गया।

जिलाधिकारी ने घटतौली रोकने के लिए सभी यानी बिजनौर, चांदपुर, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद तहसीलों के एसडीएम की अध्यक्षता में चेकिंग करने के लिए टीमों का गठन किया है। टीम में एसडीएम के अलावा गन्ना समिति सचिव और बांट माप अधिकारी को रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here