उत्तराखंड: चीनी मिल में तकनिकी खराबी के चलते 16 घंटे पेराई ठप

ऋषिकेश: डोईवाला चीनी मिल में रिवर्स बैगास कैरियर टूटने से लगभग 16 घंटे पेराई ठप रही, जिससे गन्ना लाने वाले किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हरकत में आई मिल प्रबंधन ने इस घटना के लिए जिम्मेदार तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है, और साथ ही सहायक अभियंता व बॉयलर इंचार्ज को चार्जशीट थमाई है।

गुरुवार देर रात करीब एक बजे यह घटना घटी। जिसके चलते शुक्रवार को भी दिनभर पेराई का कार्य ठप रहा। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के गन्ना प्रबंधक पीके पांडे ने कहा कि, बैगास को ले जाने वाली क्रेन टूट गई है जिसकी वजह से चीनी मिल को बंद करना पड़ा। शुक्रवार शाम पांच बजे उत्पादन दोबारा से शुरू हुआ। मिल प्रशासन ने आरबीसी ऑपरेटर रामदेव, फायरमैन प्रेम सिंह पुंडीर और बॉयलर लेबर जसविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं जवाबदेही तय करते हुए सहायक अभियंता हरिश्चंद्र सिन्हा और बॉयलर इंचार्ज अमरपाल को चार्जशीट सीट दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here