उत्तराखंड: लक्सर चीनी मिल का दीपावली के बाद शुरू होगा पेराई सत्र

देहरादून: लक्सर चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसान मिल के पेराई में हो रही देरी के चलते कोल्हुओं में अपना गन्ना डाल रहे है। लक्सर मिल प्रबंधन ने दीपावली के तुरंत बाद अपना पेराई सत्र शुरू करने की बात कही है। मिल ने लक्सर गन्ना समिति को पत्र भेजकर तमाम तैयारियों से अवगत करा दिया है। मिल ने अपने सभी क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद की तैयारी पूरी कर ली है। लक्सर गन्ना विकास समिति से जुड़े लगभग 45 हजार किसान लक्सर मिल में गन्ने की आपूर्ति करते हैं। किसान चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

अमर उजाला डॉट में प्रकशित खबर के मुताबिक, मिल के प्रधान प्रबंधक अजय कुमार खंडेलवाल ने कहा कि, दीपावली के तुरंत बाद चीनी मिल में पेराई सत्र का आगाज कर दिया जाएगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here