उत्तराखंड: चीनी मिल को किसानों का अल्टीमेटम

ऋषिकेश: उख़राखंड में डोईवाला चीनी मिल को गन्ने भेजने वाले किसान मिल के रवैये से काफी मायूस है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने मिल प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया है। बकाया भुगतान कि मांग को लेकर नाराज किसानों चीनी मिल को गन्ना सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी। मंगलवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील पहुंचा। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि डोईवाला चीनी मिल प्रशासन गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि, बीते दो महीने से चीनी मिल में गन्ने की पेराई की जा रही है, लेकिन किसानों को उनका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। किसानों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, तीन दिन के भीतर गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो गन्ने की सप्लाई बंद देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here