उत्तराखंड: डोईवाला चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान के लिए चौथी किस्त जारी

ऋषिकेश : डोईवाला चीनी मिल को गन्ना भेजनेवाले किसानों में ख़ुशी की लहर है, क्योंकि मिल द्वारा गन्ना भुगतान के लिए चौथी किस्त जारी की गई है।मिल प्रबंधन ने 1766.60 लाख रुपये के चेक विभिन्न समितियों को चौथी किस्त के रूप में जारी किए गए हैं।मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने कहा कि, पेराई सत्र 2023-24 में 10 से 31 दिसंबर तक किसानों की ओर से सप्लाई किए गए गन्ने के भुगतान के लिए चौथी किस्त जारी कर दी गई है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को 816.13 लाख, देहरादून समिति को 421.03 लाख, ज्वालापुर समिति को 168.85 लाख, रुड़की समिति को 219.55 लाख, लक्सर समिति को 46.84 लाख, पांवटा वैली शुगर केन ग्रोवर्स सहकारी समिति को 80.90 लाख एवं दि शाकुम्बरा शुगर केन ग्रोवर्स सहकारी समिति पांवटा को 13.30 लाख की राशि जारी की गई है।

इस पेराई सत्र में मिल स्तर से गन्ना मूल्य भुगतान में अभी तक कुल 3063.23 लाख का भुगतान किया जा चुका है। चीनी मिल डोईवाला अपनी पेराई क्षमता 25000 क्विंटल से अधिक गन्ना पेराई कर रही है। वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 मेंअभी तक कुल 12.37 लाख क्विंटल से अधिक गन्ना पेराई कर लगभग 1.12 लाख क्विंटल से अधिक चीनी का उत्पादन हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here