पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना

ऋषिकेश: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि, भाजपा सरकार किसान विरोधी है, जिसके कारण सरकार ने इस वर्ष भी गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया है। सरकार के इस फैसले से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्‍होंने कहा, अगर सरकार गन्ने का मूल्य 400 या 450 करती, तो चीनी मिलों की वाह वाह होती। सरकार ने चीनी मिल मालिकों का मुनाफा करने के लिए गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया, जिससे किसान आहत है। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस सुशील राठी, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, मोहित उनियाल, गुरदीप सिंह, गुरजीत सिंह, ताजेंद्र सिंह, उम्मेद बोरा, गौरव मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here