चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना किसानों के बीच विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

हरिद्वार, उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी गन्ना बकाया का मुद्दा गरमाया हुआ है। सरकार पूरी कोशिश कर रही है की चीनी मिल जल्द से जल्द भुगतान करे। लिब्बरहेड़ी चीनी मिल ने आश्वासन दिया कि, अगले सप्ताह 10 अप्रैल तक का भुगतान कर दिया जाएगा। गन्ना किसानों एवं मिल प्रबंध के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर मिल प्रबंधन ने कहा की, आगामी पेराई सत्र को लेकर जो भी आशंका है, उनको दूर किया जाएगा। गन्ना किसानों का हित मिल की प्राथमिकता है।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि लिब्बरहेड़ी चीनी मिल की ओर से पूरे पेराई सत्र का भुगतान नहीं किया है। जबकि नई फसल तैयार हो चुकी है। चीनी मिल के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मिल की ओर से 10 अप्रैल तक का भुगतान अगले सप्ताह तक भेज दिया जाएगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

1 COMMENT

  1. पैसा भी दे दो कुछ तो तरस खा लो भगवान से डरो नही तो तुम लोगो का अंत बुरा होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here