रूडकी: उत्तराखंड में भी पेराई सीजन अंतिम दौर में पहुँच चूका है। इस सीजन में कुछ मिलों ने पेराई का नया मुकाम हासिल कर लिया है, जिसमे लक्सर चीनी मिल का नाम सबसे उपर है। लक्सर चीनी मिल ने पेराई सत्र समाप्त कर दिया है, और मिल ने 166 दिन के पेराई सत्र में रिकॉर्ड गन्ने की खरीद की है। जबकि पिछले सत्र में कम गन्ने की खरीद हुई थी।
प्रदेश की नौ में से आठ चीनी मिल पेराई सत्र समाप्त कर चुकी हैं। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के प्रधान प्रबंधक अजय कुमार खंडेलवाल ने कहा कि, पिछले वर्ष लक्सर में 129.53 क्विंटल गन्ना खरीदा था। जबकि, इस साल 145.77 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई है। पूरे प्रदेश में किसी भी मिल ने इतनी खरीद नहीं की है। इस सत्र में 31 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों को दिया जा चुका है। शेष भुगतान भी जल्दी ही गन्ना समिति को भेजा जाएगा।