रुद्रपुर : उत्तराखंड के गन्ना किसानों को इस सीजन में बड़ी राहत मिली है।रूद्रपुर चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में 31 दिसंबर तक के खरीदे गए गन्ने का कुल 43.12 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।
चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि, किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान संबंधित समितियों में कर दिया गया है। मंगलवार तक चीनी मिल ने 25 लाख 02 हजार 5 सौ क्विंटल गन्ने की पेराई कर 9.89 प्रतिशत रिकवरी प्राप्त की है। अभी तक 2 लाख 44 हजार 340 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है।