वैद्यनाथ चीनी मिल के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत

बीड : चीनी मंडी

ग्रामीण विकास और बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंढे ने राज्य में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही, वैद्यनाथ चीनी मिल के कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया।उसके बाद मिल कर्मियों ने मिल की अध्यक्ष पंकजा मुंढे से मुलाकात की और उनको धन्यवाद दिया। बकाया वेतन को लेकर मिल प्रबंधन और कर्मियों की २ महिने पाहिले बैठक हुई थी, उस बैठक में सितम्बर के अंत तक भुगतान करने का फैसला लिया था। कर्मचारियों का पिछले कई महीनें से वेतन बकाया था।

बकाया वेतन को लेकर कुछ कर्मचारियों ने आंदोलन छेड़ा था,और वो उपोषण पर बैठे थे। इस आंदोलन के बाद जिले में राजनीती भी गरमाई थी, एनसीपी के नेता धनंजय मुंढे ने आंदोलनकारियों से मुलाकात की और पंकजा मुंढे पर निशाना साधा था और सरकार से इसमें दखलंदाजी करने की अपील की थी। मुंढे के ट्विट के दुसरे ही दिन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया। आंदोलन को लेकर पंकजा मुंढे ने एनसीपी पर आरोप लगाया की, अपनी छवि खराब करने के लिए एनसीपी समर्थक कार्यकर्ता उपवास कर रहे थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here