जल्द ही 100 फीसदी एथेनॉल से चलने लगेंगी गाड़ियां: नितिन गडकरी

बिजनौर: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसानों के जीवन को बदलने और उन्हें भविष्य की स्वच्छ हरित ऊर्जा के उत्पादकों में बदलने का दृष्टिकोण लेकर आई है। वह भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान बिजनौर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी किसानों के जीवन को बदलने का विजन लेकर आई है और उनसे हमारे देश के लिए ऊर्जा तैयार करने को कहा है। मैं 2004 से कह रहा हूं कि किसान हमारे देश के ‘ऊर्जादत्त’ होंगे। हमारी सरकार ने तय किया कि, चावल, मक्का और गेहूं के किसान हमें पेट्रोल और डीजल का विकल्प देंगे। हमने बायो-एथेनॉल पर काम शुरू किया और एथेनॉल पंप खोल रहे हैं। जल्द ही 100 फीसदी पेट्रोल की जगह 100 फीसदी एथेनॉल से चलने लगेंगी गाड़ियां और इसके फ्लेक्स इंजन शुरू होंगे, जो या तो 100 फीसदी पेट्रोल या एथेनॉल पर चलेंगे। अब गन्ना किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलेगा।

उन्होंने कहा, हमने चावल से एथेनॉल तैयार करने की भी अनुमति दी है, इसके लिए 350 कारखाने स्थापित किए जा रहे हैं। एक टन चावल से 380 लीटर एथेनॉल का उत्पादन हो सकता है। साथ ही गन्ने से रस निकालने के बाद जो खोई बची है उसका इस्तेमाल ग्रीन हाइड्रोजन बनाने में किया जाएगा। गडकरी ने कहा कि, ज्ञान को धन में और कचरे को धन में बदलना देश का भविष्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here