इस चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को प्रति टन 100 रूपये ज्यादा दर देने का ऐलान….

लातूर : चीनी मंडी

बारिश की कमी और सूखे की गंभीर स्थिति से परेशान गन्ना किसानों को राहत देने के लिए विकासरत्न विलासराव देशमुख मांजरा चीनी मिल द्वारा प्रति टन 100 रूपये ज्यादा दर देने का ऐलान मिल के अध्यक्ष दिलीपराव देशमुख ने किया है। एक तरफ पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली जिले बाढ़ से प्रभावित हुए है, तो दूसरी तरफ मराठवाडा के लातूर जैसे कई जिले सूखे से पीड़ित है।

मांजरा चीनी मिल द्वारा पहले प्रति टन 2,350 रूपये गन्ना बकाया भुगतान किया गया है और अब ज्यादा 100 रूपये देने का ऐलान किया गया है। मिल द्वारा 149 दिन में 7 लाख टन से ज्यादा पेराई की गई है। मिल के इस फैसले से हजारों किसानों का फायदा होगा साथ ही गन्ना परिवहन ठेकेदार और श्रमिकों का भी बकाया भुगतान जल्द करने का आश्वासन देशमुख ने दिया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here