उत्तराखंड में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों की आंदोलन की चेतावनी

रुड़की: गन्ना बकाया भुगतान को लेकर किसानों का सब्र का बाँध टूट गया है, और उन्होंने जल्द से जल्द भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। आपको बता दे की, गन्ना पेराई सत्र समाप्त होकर दो महीने समाप्त होने की बावजूद कई मिलों ने किसानों का भुगतान नही किया है। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने जल्द गन्ना भुगतान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, पेराई सत्र का उत्तम चीनी मिल पर करीब एक माह खरीद किए गन्ने का भुगतान अभी भी बकाया है।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष विकेश बालियान ने कहा कि, पेराई सत्र के अंत में खरीद किए गए गन्ने का भुगतान पेराई सत्र समाप्त हुए दो माह बाद भी नहीं हो पाया है।किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च चलाने में किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार को भुगतान को लेकर कार्रवाई करनी होगी।भाकियू तोमर ने एक सप्ताह में गन्ना भुगतान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here