गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन की चेतावनी

शामली: उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान के मुद्दे को लेकर अब राजनैतिक पार्टी भी सक्रिय हो चुकी है। गन्ना बकाया को लेकर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कई बार निशाना साधा है। शामली में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि, जिले से गन्ना मंत्री होने के बावजूद शामली चीनी मिलों में करीब करोडो का भुगतान बकाया है।

उन्होंने कहा की पहले तो किसान को लॉक डाउन में अपनी फसलों का सही दाम नही मिल पाया है और अब चीनी मिले किसानों का भुगतान नही कर रही है। यदि किसानों का जल्द भुगतान नही किया जाता है तो वह आन्दोलन करेगे। इस अवसर पर बाबू खान, वैभव गर्ग, अशोक जैन, योगेश भारद्वाज, रविन्द्र आर्य,

बकाया गन्ना मूल्य भुगतान भी शीघ्र जारी करने को कहा गया है। कोरोना संकट के कारण चीनी मिलें भी परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here