वेव चीनी मिल को मिली चेतावनी

बुलंदशहर: बुलंदशहर के गन्ना किसानों के 39 करोड़ रुपए वेव चीनी मिल में अभी भी फंसे हुए हैं। किसानों को पैसे निकालने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। गन्ना किसान संघर्ष समिति ने वेव चीनी मिल के प्रबंधकों को चेताया है कि अगर उन्होंने पैसे का भुगतान नहीं किया तो किसान सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि प्रबंधकों की मनमानी नहीं चलने देंगे।

गन्ना किसान संघर्ष समिति के चेयरमैन संग्राम सिंह ने कहा कि चीनी मिल को शुरु करने में प्रबंधन की लापरवाही है। पेराई सत्र को शुरु करने में भी जानबूझकर देरी की जा रही है।

गौरतलब है कि वेव चीनी मिल को उत्तर प्रदेश के बसपा शासन के दौरान वेव कंपनी ने 29 करोड़ रुपए में खरीदा था। शुरु में यह मिल दो साल चली लेकिन फिर बंद हो गई। किसानों और मिल प्रबंधकों के बीच लंबी बैठकों के बाद मिल को फिर से शुरु करने की पहल हुई लेकिन किसानों के पैसे अभी तक नहीं दिये गए हैं। मिल प्रबंधकों ने राज्य सरकार के दबाव में किसानों को उनके पैसे चुकाने का आश्वासन दिया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here