उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र शुरू होने के साथ गन्ना भुगतान में दिखी तेजी

उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र शुरू होने के साथ गन्ना भुगतान में भी तेजी दिख रही है। वर्तमान सरकार द्वारा पेराई सत्र 2021-22 में रू.283.41 करोड़, पेराई सत्र 2020-21 में रू.29,187.29 करोड़, पेराई सत्र 2019-20 में रू.35,898.85 करोड़, 2018-19 में रू.33,048.06 करोड़, 2017-18 के रू.35,444.06 करोड़ का भुगतान कराने के साथ-साथ गत पेराई सत्रों का रू.10,661.38 करोड़ सहित अब तक कुल रू. 1,44,523.05 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान कराया जा चूका है।

पेराई सत्र 2019-20 में संचालित सभी 119 चीनी मिलों का शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जा चूका है। और साथ ही साथ पेराई सत्र 2018-19 में संचालित सभी 119 चीनी मिलों का शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जा चूका है।

पेराई सत्र 2017-18 के कुऱ देय गन्ना मूल्य रू.35,463.71 करोड़ के सापेक्ष रू.35,444.06 करोड़ का भुगतान कराया जा चूका है जो कुल देय का 99.94 प्रतिशत है।

प्रदेश के गन्ना मूल्य की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here