चीनी मिल में केन कैरियर से गिरकर मजदूर की मौत

बीसलपुर (पीलीभीत): किसान सहकारी चीनी मिल में गंगादीन (22) नामक एक मजदूर केन कैरियर पर काम करते समय तकनीकी गड़बड़ी के कारण जमीन पर गिर गया। उसे गंभीर चोटें आई। जल्दी से उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक के आने में देरी होने और इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। अस्पताल की इस लापरवाही पर चीनी मिल कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया।

गंगादीन (22) किसान सहकारी चीनी मिल में श्रमिक के पद पर कार्य करता था। मंगलवार को सुबह रोज की तरह चीनी मिल ड्यूटी करने गया था। अधिकारियों के निर्देशानुसार वह आरबीसी कैरियर मरम्मत करने के लिए चढ़ा। कुछ देर काम करने के बाद अचानक तकनीकी खामी के कारण वह ऊपर से नीचे जमीन पर आ गिरा। उसके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी हालत चिंताजनक हो गई। मिल कर्मियों का आरोप है कि जिस समय वह घायल श्रमिक को चिकित्सालय लेकर पहुंचे, उस समय चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में न तो कोई चिकित्सक था और न ही फार्मासिस्ट। मात्र वार्ड ब्वाय वहां मौजूद थे। कुछ देर बाद फार्मासिस्ट आ गए कितु चिकित्सक देर तक नहीं आए, जिसके कारण घायल श्रमिक को उचित इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई। मृतक गंगादीन के पिता ने तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर वर्मा का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच हो रही है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here