चीनी मिल में काम करते वक्त हुआ दुर्घटना; तीन मजदूर जख्मी

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र चालू होने वाला है और उसके लिए मिलों में तैयारी शुरू है लेकिन इसके साथ ही मिल में कर्मचारियों की हादसे की खबर भी सामने आ रही है। हालही में सहकारी चीनी मिल में 15 फुट उपर से गिरने से एक मैकेनिक की मौत हो गई थी , और अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। अब और एक घटना सामने आई है। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक सोमवार को व्यायलर के इएसपी की मरम्मत के दौरान प्लेटफार्म टूटने से तीन मजदूर घायल हो गए। 12 फीट ऊपर से गिर कर तीनों घायल हो गए। एक मजदूर की स्थिति गंभीर होने पर उसे आगे के इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया।

चीनी मिल में पेराई सत्र के मद्देनजर मरम्मत कार्य चल रहा है। वेल्डिंग करते समय प्लेटफार्म टूट गया और तीनों कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल को लखनऊ भेजा गया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here