ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में आधिकारिक रूप से आई मंदी

कोरोना का असर पुरे विश्व पर दीखता हुआ नजर आ रहा है। इसके सामने विश्व के बड़े बड़े देशों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। कोरोना का ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पर भी असर हुआ है। इस देश की अर्थव्यवस्था में आधिकारिक रूप से मंदी आ गई है। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन उपायों के कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को काफी बड़ा नुकसान हुआ है।

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अप्रैल और जून के बीच रिकॉर्ड 20.4% तक सिकुड़ गई, जब कोरोना वायरस लॉकडाउन सबसे मजबूत था। यह किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था द्वारा रिपोर्ट किया गया सबसे बड़ा संकुचन दर्ज किया गया है।

ब्रिटेन में लगातार दो तिमाही के दौरान नकारात्मक विकास दर होने पर अर्थव्यवस्था को आधिकारिक रूप से मंदी की चपेट में माना जाता है। ब्रिटेन के ही तरह विश्व के कई देशों में आर्थिक स्थिति डगमगा गई है और वहा भी मंदी आने के संकेत है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here