चीनी मिल पर गन्ना भुगतान के मामलें में हुई कार्रवाई

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: लाइव किसानों के गन्ना भुगतान में विफल कप्तानगंज मिल पर गन्ना विभाग ने कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया है। आपको बता दे की, मिल पर किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है, और बार बार दिए गये निर्देशों के बावजूद मिल भुगतान में विफल हुई है। कप्तानगंज की कनोरिया चीनी मिल को राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को प्रशासन ने सील कर दिया। यह मिल किसानों का बकाया भुगतान न करने की वजह से पिछले पेराई सत्र से ही बंद थी। उसके बाद चीनी मिल को आरसी जारी कर दी गई थी।

कप्तानगंज के एसडीएम ने दो बार नोटिस भी जारी किया था, लेकिन प्रबंधन ने उसका जवाब नहीं दिया और न ही भुगतान किया। लिहाजा, शासन के निर्देश पर कप्तानगंज के तहसीलदार ने पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ पहुंचकर चीनी मिल के मुख्य द्वार सहित सभी छह फाटकों पर ताला जड़ दिया। तहसीलदार गोपाल कृष्ण त्रिपाठी और टीम ने मुख्य द्वार समेत अन्य सभी 6 दरवाजों पर सरकारी ताला लगाकर सील कर दिया है। इस कार्रवाई पर कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि, मिल को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 14 फरवरी 2023 और 19 जून 2023 काे नोटिस जारी किया गया था। आरसी भी हुई। अभी तक चीनी मिल की ओर से भुगतान को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई। इस वजह से गन्ना आयुक्त के निर्देश पर चीनी मिल के मुख्य गेट सहित सभी छह गेट को सील कर दिया गया है। चीनी मिल के महाप्रबंधक (कार्य) नरेंद्र वली ने कहा की, किसानों के बकाया गन्ना मूल्य को जल्द से जल्द चुकाया जाएगा। प्रशासन से चीनी मिल को मुक्त कराते पेराई शुरू कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here