भाजपा के चाणक्य अमित शाह शेयर बाजार के भी माहिर

हि बातमी ऐकण्यासाठी इमेज खालील बटन दाबा.

मुंबई, 31 मई (UNI) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चाणक्य माने जाने वाले पार्टी अध्यक्ष अमित अनिलचंद्र शाह शेयर बाजार के भी माहिर खिलाड़ी हैं।

लोकसभा चुनाव में गुजरात की गांधी नगर सीट से विजयी हुए श्री शाह ने नामांकन पत्र के समय अपनी परिसंपत्ति के संबंध में जो हलफनामा दाखिल किया था उसमें उनके पास कई कंपनियों के बड़ी रकम के शेयर हैं।

श्री शाह के हलफनामे के मुताबिक उनके पास दो करोड़ सात लाख 48 हजार 822 रुपए के शेयर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के हैं। इसके अलावा 1.46 करोड़ रुपए के एल एंड टी फाइनेंस और एक करोड़ छह लाख नौ हजार 889 रुपए के शेयर देश की सूचना प्रौद्योगिकी की अग्रणी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज(टीसीएस)के हैं।

उनके पास 97 लाख 10 हजार 412 रुपए के शेयर सीमेंट कंपनी अल्ट्रा टैक के तथा 83 लाख 90 हजार 250 रुपए के त्वरित उपभोक्ता उत्पाद वर्ग की अग्रणी कंपनी हिन्दुस्तान लीवर के हैं। कई असूचीबद्ध कंपनियों में छोटी-छोटी रकम का निवेश करने वाले श्री शाह के पास 65 लाख 52 हजार 700 रुपए के शेयर यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के हैं। श्री शाह का प्राक्टर ऐंड गैम्बल, एमआरएफ, कोलगेट पामोलिव और आईटीसी में भी बड़ी रकम का निवेश है।

श्री शाह 2017 से गुजरात से राज्यसभा सांसद रहे हैं। राज्यसभा के हलफनामे के अनुसार 22 जुलाई 2017 को सूचीबद्ध इक्विटी कंपनियों में उनका निवेश 13.17 करोड़ रुपए का था। वर्ष 2017 से 2019 के बीच उनके सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों की कीमत में 4.39 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। मार्च 2017 से मार्च 2019 के दो वर्षों के दौरान श्री शाह के निवेश किए हुए 193 कंपनियों के शेयरों में से 102 की आय नकारात्मक रही और उन्हें 1.28 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

वर्ष 2017 से मार्च 2019 के बीच श्री शाह ने 33 कंपनियों के शेयरों में निवेश किया। इनमें से एक लाख शेयर एल ऐंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स के खरीदे जिनकी कीमत 1.46 करोड रुपए थी। इसके अलावा उनका एल ऐंड टी में 18.82 लाख रुपए का निवेश है। रामको सीमेंट,इंफोसिस, बजाज इलेक्ट्रिकल और आदित्य बिरला में भी उन्होंने निवेश किया है।

श्री शाह ने नामांकन पत्र में अपनी कुल परिसंपत्ति 30.49 करोड रुपए दर्शायी है। कुल परिसंपत्ति में से श्री शाह का सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश 17.56 करोड़ रुपए हैं। यह मूल्यांकन इस वर्ष 22 मार्च तक का है। शेष परिसंपत्ति में ज्यादादर हिस्सा अचल संपत्ति का है। वर्ष 2013 में श्री शाह के पास 10.05 करोड़ रुपए के शेयर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here