चीनी मिल के चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

होशियारपुर : चीनी मिल का दूषित पानी खेती में छोड़ने से खेती और फसल बर्बाद होने का मामला पंजाब के होशियारपुर जिले में सामने आया है। मिल के इस रवैये से नाराज किसानों में गुस्सा फूटा और उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। थाना टांडा की पुलिस ने एबी शुगर मिल का दूषित पानी खेतों में फेंकने के मामले में आननफानन में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किसानों ने इससे पहले भी दूषित पानी के बारे में शिकायते की थी।

पुलिस ने यह मामला अमरजीत सिंह निवासी तरेखड़ी थाना भादसो जिला पटियाला मुलाजिम पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (होशियारपुर) के बयान पर दर्ज किया है। मिल के संबंधित अधिकारी लखबीर सिंह, कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचाने, मनुष्यों व जीवों को नुकसान पहुंचाने व वातावरण में जहर घोलने संबंधी धाराएं लगाई हैं। यदि आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो ऐसे मामले में कम से कम तीन साल की सख्त सजा का प्रावधान है।पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here