गन्ने में लगने वाले रोग व कीट से बचाव के प्रति सतर्कता बरतने की जरूरत

बस्ती: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गन्ना फसल पर किट ने हमला किया है। फसल बचाने के लिए किसानों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ऐसें में कई चीनी मिलें किसानों की मदद के लिए आगे आई है। आपको बता दे की, चीनी मिल मुंडेरवा के परिक्षेत्र का गन्ना अनुसंधान केंद्र सेवरही से आए कृषि वैज्ञानिकों ने भ्रमण करते हुए किसानों को जानकारी दी। उन्होंने कहा की गन्ने में लगने वाले रोग व कीट से बचाव के प्रति सतर्कता बरतने की जरूरत है।

जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कीट वैज्ञानिक विनय कुमार मिश्र व डा. वाईपी मिश्र ने किसानों के गन्ना फसल का मुआयना किया, और उन्होंने किट के हमले से बचाव की जानकारी दी। गन्ना प्रबंधक आरडी विश्वकर्मा, एलएसएस के डीजीएम ओपी पांडेय, उप गन्ना प्रबंधक एनपी सिंह, सहायक गन्ना प्रबंधक केएम पांडेय, एसएन राय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here