मवाना मिल ने एक मार्च तक खरीदे गए गन्ने का किया भुगतान

मेरठ: मवाना चीनी मिल ने एक मार्च 2023 तक खरीदे गए गन्ने का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। हाल ही में मिल प्रबंधन ने 50.46 करोड़ रुपये संबंधित समितियों को भेज दिया है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सहकारी गन्ना समिति मवाना के सचिव नरेश कुमार ने कहा कि, गन्ना भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेजा जाएगा। पेराई सत्र 2022-23 में 16 मार्च तक मिल ने कुल 151.07 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है और अब तक कुल 462 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। मिल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने किसानों से साफ़ गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की।उन्होंने किसानों को को-0118, को-15023,कोशा-13235 एवं को. लख.-14201 की बुवाई करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here