गन्ना भुगतान को लेकर किसानों व अधिकारियों की बैठक बेनतीजा

शामली : अपर दोआब शुगर मिल को गन्ना आपूर्ति करनेवाले किसानों को राहत मिलने कुछ भी आसार नही दिख रहे है, क्योंकि किसानों के धरने पर पहुंचे यूनिट हैड के साथ वार्ता विफल हो गई। इस बैठक के बाद किसानों ने भुगतान न होने तक आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गुरूवार को भी किसानों का चीनी मिल में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरना जारी रहा।किसानों के बीच पहुंचे यूनिट हैड के साथ वार्ता हुई। किसानों नेउनके सामने संपूर्ण बकाया भुगतान कराने की मांग रखी है और मांग पूरी न होने तक डिस्टलरी बंद कराने व चीनी की बिक्री पर रोक लगानेकी मांग की। यूनिट हैड ने किसानों से कहा कि, यदि डिस्टलरी बंद हो जाएगी तो एथेनोल कहां सेबनेगा और इससे चीनी मिल की आमदनी भी कम हो जाएगी। फिर कोई भी बैंक उनको लोन नहीं देगा। चीनी की बिक्री नहीं होगी तो किसानों का भुगतान भी लंबित रह जाएगा। जिसके बाद किसानों ने कहा कि वह चीनी मिल प्रशासन की दोनों बात स्वीकार करते है, लेकिन जब तक उनका भुगतान नहीं होता है तब तक मशीनों की मरम्मत का कार्य रोक दिया जाए और सभी कर्मचारियों को उनके घर भेजे, ताकि किसानों का भुगतान शीघ्र हो सकें।यूनिट हैड ने कहा कि, यदि मिल कर्मियों को घर भेज दिया गया तो उनपर भार पड़ जाएगा और उनको घर बैठे ही वेतन देना पड़ेगा। जिसके बाद किसानों नेकहा कि वह किसी भी कीमत पर यहां सेनहीं उठनेवाले है। इस दौरान एसडीएम विनय कुमार सिंह भदौरिया, सीओ श्यामबीर सिंह के अलावा वीरपाल सिंह, कर्मवीर, इलमचंद, बहादुर सिंह, सोराम, संजीव शास्त्री, राजपाल, प्रभात, अंकित, पंकज आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here