पश्चिमी महाराष्ट्र के 55 सूखाग्रस्त तालुकों में सिंचाई परियोजनाओं के लिए पर्याप्त पैकेज दे: सांसद रणजीत सिंह नाईक निंबालकर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह

नई दिल्ली : सांसद रणजीत सिंह नाईक निंबालकर, उनकी पत्नी और बेटियों तारा राजे, इंदिरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद नाइक निंबालकर ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा की, कृष्णा नदी के पानी के बंटवारे को लेकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना राज्यों के बीच विवाद चल रहा है और इस विवाद में तेलंगाना राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है। इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर प्रयास किये जाने चाहिए, और पश्चिमी महाराष्ट्र के 55 सूखाग्रस्त तालुकाओं को विशेष पैकेज देकर कृष्णा भीमा स्थिरीकरण परियोजना को क्रियान्वित करने तथा इन सिंचाई परियोजनाओं को क्रियान्वित करने की विशेष योजना तैयार की जाये।

सांसद रणजीत सिंह नाईक निंबालकर ने कहा कि, राज्य सरकार ने नीरा देवघर परियोजना के लिए राशि उपलब्ध कराई है। उन्होंने मांग की कि,  केंद्र सरकार से भी इस परियोजना के लिए धन मुहैया कराया जाए और जितनी जल्दी हो सके इस सूखाग्रस्त क्षेत्र में इस परियोजना को शुरू किया जाये। इस सूखाग्रस्त क्षेत्र में धोम बलकवडी परियोजना अभी राज्य सरकार के माध्यम से आठ माह की होने जा रही है, और इसे बारहमासी बनाने के लिए केंद्र सरकार स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए।

सांसद निंबालकर ने बताया की, प्रधानमंत्री द्वारा धनराशि दिए गये गुरुवर्य लक्ष्मणराव इनामदार जिहे काटापुर परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सांसद रणजीत सिंह नाईक निंबालकर ने कृष्णा भीमा स्थिरीकरण परियोजना को जल्द से जल्द मंजूरी देने की और बृजेश कुमार आयोग के माध्यम से उपलब्ध जल वितरण का पुनर्गठन करने की मांग की। कृष्णा भीमा स्थिरीकरण योजना को पूरा करने में इस आयोग की रिपोर्ट महत्वपूर्ण है। इस मामले को सांसद रंजीत सिंह नाईक निंबालकर ने प्रधानमंत्री मोदी से इस आयोग पर ध्यान देने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, यदि यह परियोजना पूरी हो जाती है, तो महाराष्ट्र के 55 सूखाग्रस्त तालुका स्थायी सिंचाई के अंतर्गत आ जाएंगे और लाखों हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होकर किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होगे। सांसद ने अनुरोध किया कि,  निर्वाचन क्षेत्र के बाकी मुद्दों का समाधान किया जाए, इसमें फलटन-पंढरपुर रेलवे को जल्द से जल्द इस काम को शुरू करने का निर्देश दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here