गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए फसल को गिरने से बचाना जरूरी: विशेषज्ञ डॉ.मलिक

पलवल : कृषि विशेषज्ञ डॉ. महावीर सिंह मलिक ने किसानों को गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा, गन्ने से ज्यादा उत्पादन लेने के लिए खरपतवार रोकथाम उपाय, संतुलित उर्वरक, समुचित सिंचाई व रोग कीट नियंत्रण करने के साथ उसे गिरने से बचना भी जरूरी है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि, लंबाई बढ़ने से गन्ना फसल गिरने संभावना रहती है। फसल गिरने से पैदावार में कमी आती है। फसल में कीड़े व चूहों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा की, गन्ने की अच्छी पैदावार लेने के लिए फसल को गिरने से बचाना जरूरी है।

युवा सेवा संगठन द्वारा गांव दीघोट में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर डॉ.मलिक मुख्य वक्ता थे। अध्यक्षता प्रगतिशील किसान रामबीर ने की। इस अवसर पर गन्ने में लगने वाले रोगों की पहचान कर उनसे बचाव तथा पैदावार बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई है। जुलाई अंत, अगस्त व सितंबर के महीने में गन्ने को गिरने से बचाने के लिए गन्ने की बंधाई अवश्य करें। डॉ.मलिक ने कहा, गन्ने की बंधाई फसल में भूमि से तीन से चार फुट ऊंचाई तक पोरिया बनने पर ही शुरु कर देनी चाहिए। बंधाई कम से कम दो बार अवश्य करें। ज्यादा बढ़ोतरी वाली फसल में साथ वाले खुडों के गन्नों को आपस में बांधे, ताकि हवाओं के साथ बारिश होने पर भी गन्ना न गिरने पाये। इस अवसर पर बिजन ढोलिया, रोशनलाल, सुरेंद्र, कल्लू, सुखबीर फौजी, तुहीराम ब्लॉक मेम्बर, धनसिंह, मनोज, पंडित जगदीश, गोपाल, सतबीर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here