उत्तर प्रदेश में राहुल और प्रियंका करेंगे 18 रैलियां, उठायेंगे गन्ना किसानों का मुद्दा

लखनऊ, 28 मार्च (UNI) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अगले 45 दिन में उत्तर प्रदेश में संयुक्त रूप से 18 रैलियों को संबोधित करेंगे।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को यूनीवार्ता को बताया कि रैलियों में दोनों नेता गन्ना किसानों के बकाये, शिक्षा मित्रों की बदहाली और राज्य सरकार के कर्मचारी का दर्जा मांग रहीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मुद्दे उठायेंगे। इसके अलावा वे सरकार बनने पर देश के 20 फीसदी गरीबों को न्यूनतम आय गारंटी योजना लागू करने के बारे में जनता को भरोसा दिलायेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल और प्रियंका की रैलियां सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़, लखनऊ, फैजाबाद, बाराबंकी, कुशीनगर, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, झांसी और फैजाबाद में होंगी।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पीलीभीत और कानपुर में कुछ रैलियां कर सकते हैं। इन दोनों सीटों पर सिख मतदाताओं की अच्छी तादाद है।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here