सह्याद्री चीनी मिल को तूफान से भारी नुकसान

सातारा : मंगलवार शाम आए तेज चक्रवात और बारिश से कराड तालुका में स्थित सह्याद्री चीनी मिल को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। देर रात तक पंचनामा शुरू था। आपको बता दे की, यह मिल प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल के नेतृत्व में काम करती है। पिछले एक साल से सह्याद्री मिल के विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है। बॉयलर हाउस की जिस छत का निर्माण कार्य चल रहा है, उसकी छत उड़कर आधा मिल दूर जाकर गिर गई।

बॉयलर की विद्युत नलिकाओं और आसवनी की ओर जाने वाली भाप की लाइनों पर रूफिंग शीट्स गिरने के कारण मिल को भारी आर्थिक क्षति हुई है। डिस्टिलरी प्लांट की बिल्डिंग की छत उड़ने से मिल के विस्तार में देरी होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here