सठियांव चीनी मिल ने लॉन्च की वेबसाइट; गन्ना किसानों को घर बैठे मिलेगी जानकारी

आजमगढ़ : टेक्नोलोजी के जमाने में अब किसानों को भी तकनीकी रुप से उन्नत बनाया जा रहा है। गन्ना किसानों के लिए सरकार हर तरह से नई-नई टेक्नोलोजी लेकर आ रही है ताकि किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान और पर्ची के लिए गन्ना विभाग के दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े। सठियांव चीनी मिल में वेबसाइट लॉन्च किया गया है जहां किसानों को घर बैठे सारी जानकारी मिलेगी। यहां गन्ने की खेती से सबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

किसानों के लिए लांच की गई यह वेबसाइट यूपीएसयूजीएआरएफईडीडॉटकॉम (Upsugarfed.com) है। इस वेबसाइट पर सठियांव, बूढ़नपुर, चंदौली, नंदगंज, शाहगंज व मैहरवा की सभी गन्ना जानकारी अपलोड की गई है। यहां गन्ने की जानकारी के अलावा पेराई सत्र के दौरान केन यार्ड की स्थिति, पेमेंट आदि के बारे में भी जानकारी है। गन्ना किसान यहां लागइन करके टेक्नोलोजी का लाभ ले सकते हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here