सितम्बर का कोटा बाजार में घोलेगा मिठास

इस बार पिछले माह की तुलना में ज्यादा चीनी आवंटन की गयी है। खाद्य मंत्रालय द्वारा अगस्त के लिए 19 लाख टन चीनी बिक्री की मंजूरी दी गयी थी। सितम्बर का 19.5 लाख टन चीनी कोटा बाजार में मिठास घोल सकता है।

त्योहरों का सीजन कगार पर है, जिसके चलते घरेलु बाजार में चीनी की अच्छी मांग नजर आएगी और इसका असर चीनी बाजार पर भी होगा। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चीनी की कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

देश अधिशेष चीनी से जूझ रहा है और इसलिए चीनी मिलों को राहत देने के लिए हालही में 60 लाख टन चीनी निर्यात कोटा का ऐलान किया था। सरकार के इस फैसले से चीनी अधिशेष कम होगा। देश भर में मिलें अपनी चीनी को बेचने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है और अब अपनी आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने के लिए उनकी निगाहें आने वाले त्यौहार गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा और दिवाली पर है। चीनी मिलें मांग और आपूर्ति को बनाये रखने में समर्थ रहेंगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here