कोरोना वायरस के प्रकोप से चीनी उद्योग प्रभावित

पुणे : चीनी मंडी

कोरोना वायरस चीनी उद्योग को विभिन्न तरीकों से प्रभावित कर रहा है। वायरस के प्रसार ने मिलों से चीनी बिक्री को कम कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप मिलों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कई किसान अपने खेतों में खड़े गन्ने को लेकर काफ़ी चिंतित हैं, क्योंकि 146 में से 56 चीनी मिलों ने पेराई बंद कर दी है। महाराष्ट्र चीनी आयुक्त के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मिलों ने अभी तक 501.05 लाख टन गन्ने की पेराई और 558.49 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। कोरोना वायरस के फैलने की वजह से मौजूदा स्थिति ने वैश्विक चीनी कीमतों को प्रभावित किया है।

किसी भी चीनी मिल ने कोरोना के प्रसार के कारण बंद होने की सूचना नहीं दी है, और लॉकडाउन की स्थिति गन्ना कटाई को प्रभावित कर सकती है।

आपको बता दे कोरोना वायरस के चलते पुरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है। इसका असर भारत में भी जबरदस्त हुआ है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर के चीनी मिलों को निर्देश भी जारी किये गए है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here