गन्ना भुगतान में देरी पर चीनी मिल होगी नीलाम: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की चेतावनी

लखनऊ : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को गन्ना भुगतान में देरी करनेवाली चीनी मिलों को आड़े हाथ लेते हुए चेतावनी दी की, अगर कोई भी मिल गन्ना भुगतान समय पर करने में विफल रहती है तो उसकी नीलामी की जाएगी। मुख्‍यमंत्री योगी ने शनिवार को यहां चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के बिजनौर क्षेत्र के उम्मीदवार चंदन चौहान और नगीना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार के लिए नगीना में अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।

योगी ने कहा, पहले 10-10 साल गन्ना किसानों को भुगतान नहीं होता था, ऐसे में वे साहूकारों से सूद पर पैसा लेने के लिए मजबूर थे, लेकिन आज प्रदेश में 120 चीनी मिलों में से 105 चीनी मिलें एक सप्ताह के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही है। उन्होंने कहा, शेष 15 चीनी मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिये जा रहे है।अ गर वे समय पर गन्ने का भुगतान नहीं करेंगी तो उन्हें नीलाम करके हम अन्नदाता किसानों को चीनी मिल का मालिक बनाएंगे। उन्होंने कहा, किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here