गन्ने की कमी: सिंभावली चीनी मिल जल्द होगी बंद

हापुड़ : सिंभावली चीनी मिल को वर्तमान में गन्ने की कमी का सामना करना पड़ रहा है।इससे मिल के पेराई में बाधा आ रही है।मिल में ‘नो केन’ की स्थिति बन रही है, इसलिए प्रबंधन जल्द मिल को बंद करने की संभावना है। इसके मद्देनजर सिंभावली चीनी मिल ने बुधवार को दूसरा नोटिस चस्पा किया है, जिसमें उल्लेख किया है कि संबंधित समस्त क्रय केंद्रों के साथ ही मिल गेट से संबंधित सभी किसानों के कलैंडर में बेसिक कोटे/अतिरिक्त सटटे एवं सर्वे के आधार पर खड़े गन्ने की समस्त पर्चियां निर्गत की जा चुकी है।

इसके अलावा 20 मार्च से सभी क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर गन्ने की खुली खरीद करते हुए चीनी मिल स्टाफ द्वारा गांवों जाकर व्यक्तिगत रुप से भी किसानों से मिलकर समय अंतर्गत गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया जा रहा है।चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक करनसिंह ने कहा कि, मिल की पेराई क्षमता प्रतिदिन 95 हजार क्विंटल गन्ने की है, परंतु इसकी तुलना में अब बेहद कम गन्ना मिलने से मिल को बीच बीच में बंद करनी पड़ रही है।कुछ किसानों के पास अभी गन्ना खड़ा हुआ है, जिसे देखते हुए दूसरा नोटिस जारी किया गया है कि वे जल्द से जल्द अपना गन्ना सप्लाई कर दें। अन्यथा तीस मार्च को गन्ने की कमी के कारण मिल का वर्तमान पेराई सत्र स्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here