उत्तराखंड: धौराडाम क्षेत्र में गन्ना पोक्का बोइंग रोग की चपेट में

रुद्रपुर: उत्तराखंड के गन्ना किसान इस समय पोक्का बोइंग रोग के हमले से परेशान है। इस रोग का सीधा असर गन्ने की पैदावार पर भी दिखाई दे रहा है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, धौराडाम क्षेत्र में पोक्का बोइंग रोग की चपेट में फसल आने से किसान परेशान है।गन्ना आयुक्त कपिल मोहन ने बताया कि, रोग के बचाव के लिए संक्रमित पत्तियों को शोध के लिए भेजा गया है।रोग के बचाव के उपाय किए जा रहे है। रोग से निपटने के लिए किसानों को दिशानिर्देश दिए जा रहे है।

आपको बता दे की, शुरुआती चरण में गन्ने पत्ती पर पीले धब्बे दिखाई देते है। ऊपरी हिस्से के सड़न वाला दूसरा चरण सबसे गंभीर होता है। पत्तियों के ऊपरी गुच्छे सड़ कर सूख जाते हैं। तीसरे चरण में पत्तियां पूरी तरह सूख जाती हैं और तने पीले धब्बे दिखाई देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here