सीजन 2023-24: महाराष्ट्र में 105 चीनी मिलों द्वारा किया गया शत प्रतिशत गन्ना भुगतान

पुणे : चीनी आयुक्त कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, 15 मार्च तक 206 चीनी मिलें द्वारा द्वारा कुल देय FRP (कटाई और परिवहन शामिल) ₹28,693 करोड़ है। मिलों ने ₹28,830 करोड़ FRP (कटाई और परिवहन शामिल) का वितरण किया है, जो कुल देय एफआरपी का 100 प्रतिशत से ज्यादा है। यहाँ गौर करने की बात यह है की कई चीनी मिलों ने निर्धारित FRP से ज्यादा गन्ना भुगतान किया है, जिसके कारण वितरण FRP कुल देय FRP से ज्यादा है।

राज्य की 105 चीनी मिलों ने 100 प्रतिशत FRP भुगतान है, जबकि 54 मिलों ने कुल FRP का 80 से 99 प्रतिशत के बीच भुगतान किया है। 34 मिलों ने 60 से 79.99 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया है। जबकि 13 मिलों ने 59.99 प्रतिशत से कम भुगतान किया है।

अगर हम वास्तविक एफआरपी (Actual FRP) भुगतान की बात करे तो, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यह 26,856 करोड़ रूपये है। और Actual FRP बकाया भुगतान 1,837 करोड़ रूपये है। और 93.60 प्रतिशत Actual FRP भुगतान किया गया है।

चीनी आयुक्तालय के आकड़ों के मुताबिक, सीजन 2023-24 में 15 मार्च , 2024 तक 927.92 लाख टन गन्ने की पेराई की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here