बजाज शुगर मिल के कर्मचारियों का दिवाली बोनस को लेकर हंगामा

शामली: बजाज शुगर मिल (थानाभवन) के कर्मचारियों ने दिवाली बोनस कम दिये जाने के कारण मिल परिसर में हंगामा किया। इस दौरान लगभग दो घंटें मिल बन्द रही। गुस्साए कर्मचारियों ने मिल प्रबंधन पर शोषण का आरोप भी लगाया। गन्ना भुगतान को लेकर पहले ही मिल के खिलाफ किसानों में रोष है। इसके बाद अब मिल कर्मचारियों ने भी प्रबंधन के खिलाफ बोनस और शोषण को लेकर आंदोलन की धमकी दे डाली है।

कर्मचारियों का दावा है कि, अन्य सभी मिलों में 16,800 रुपये का दिवाली का बोनस दिया जाता है। जबकि बजाज शुगर मिल ने पिछले दो वर्षो से कर्मचारियों को मात्र सात हजार का बोनस ही दिया। कर्मचारियों ने मिल के नुकसान को देखते हुए सात हजार रुपयों में ही संतुष्टी की, परन्तु इस बार भी मिल द्वारा केवल सात हजार रुपये, दो किस्तों में दिया जाना बताया है। मामले को लेकर गुस्साए मिल कर्मचारियों ने मिल बन्द कर परिसर में जमकर हंगामा किया। यूनिट हैड वीरपाल सिंह ने कर्मचारियों को मिल प्रबंधन से बात कर समाधान का आश्वासन दिया।

कर्मचारियों का दिवाली बोनस को लेकर हंगामा यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here