BIG THANK YOU: 5 मिलियन से ज्यादा पाठकों का भरोसा जीतने वाले चीनीमंडी की आज 6वीं वर्षगांठ

नई दिल्ली: चीनी, एथेनॉल और अलाइड इंडस्ट्री का देश का सबसे बड़ा डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म चीनीमंडी (ChiniMandi.com) 8 मार्च 2024 को अपनी 6वीं वर्षगांठ मना रहा है। चीनीमंडी के लिए पिछले छह साल काफी शानदार रहे। दुनियाभर के 212 देशों के 5 मिलियन से ज्यादा पाठकों द्वारा चीनीमंडी के काम की काफी सराहना की गई। चीनीमंडी ने आजतक अपने न्यूज़, व्यूज और राष्ट्रिय-आंतरराष्ट्रिय इवेंट्स के माध्यम से दुनिया के चीनी उद्योग में अपनी अलग जगह बनाई है। चीनीमंडी की अपार सफलता में हमारे पाठकों की सबसे बड़ी भूमिका रही है। इस 6वीं वर्षगांठ के मौके पर चीनीमंडी फाउंडर्स bioenergytimes.com न्यूज़ और इनफार्मेशन पोर्टल लॉन्च करने जा रहे है, जिसमे एथेनॉल, बायोगैस, बायोडीजल, बायोमास, ग्रीन हाइड्रोजन, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) आदि मुद्दों पर न्यूज एवं इन्फोर्मेशन कवर की जाएगी।

चीनीमंडी देश का सबसे बड़ा समाचार पोर्टल बन गया है, जो विशेष रूप से चीनी, एथेनॉल और अलाइड इंडस्ट्री के समाचार, विचार और नेटवर्किंग के लिए समर्पित है। हम देश और दुनिया के चीनी उद्योग की इकोसिस्टम को काफी गहराई से जानते है। साथ ही दैनिक बाजार मूवमेंट, मूल्य गतिशीलता और चीनी उद्योग से जुडी हर एक बारीकियों को काफी ध्यान से देखते है, समझते है और अपने लाखों पाठकों को सबसे तेज, सबसे सटीक न्यूज़ पहुँचाने का प्रयास करते है।

ChiniMandi का दृष्टिकोण चीनी, एथेनॉल और कृषि उद्योग के लिए एक एकीकृत मंच बनाना है, जिसमें एक स्वतंत्र आवाज हो जो पूरे क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर सार्वजनिक नीति, वकालत और रूपरेखा बनाने में मदद करे। चीनीमंडी ने पाठकों तक सटीक और गहन समाचार और जानकारी पहुँचाने का और साथ ही दुनिया के चीनी उद्योग को एक मंच पर लाने का संकल्प लिया है, और हमे बताने में ख़ुशी हो रही है की आपके प्यार से इसमें हम कामयाब हुए।

ChiniMandi के फाउंडर, सीईओ उप्पल शाह और को- फाउंडर डेप्युटी सीईओ हेमंत शाह ने कहा की, 2018 में स्थापित, ChiniMandi के आज 5 मिलियन से अधिक वफादार पाठक हैं, जो दुनिया के 212 से अधिक देशों से जुड़े हुए हैं। वैश्विक बाजार में भी स्थायी छाप छोड़ने की महत्वाकांक्षा के साथ, चीनीमंडी भारतीय चीनी उद्योग में क्रांति ला रही है। पिछले 3 वर्षों से, चीनीमंडी ने आत्मविश्वास और विशाल सफलता के साथ शुगर एंड एथेनॉल इंडिया कॉन्फ्रेंस (Sugar and Ethanol India Conference- SEIC) का आयोजन किया है।

शाह ने कहा, SEIC का 2024 संस्करण 1 और 2 फरवरी 2024 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसने जबरदस्त सफलता हासिल की, जिसकी गूंज एनर्जी उद्योग और दुनिया के चीनी/एथेनॉल उद्योग के गलियारों तक पहुंची। सम्मेलन में दुनिया के सभी कोनों से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें सरकारी मंत्रालयों, चीनी और एथेनॉल उद्योगों, OMCs, बड़े चीनी उपभोक्ताओं, कॉर्पोरेट दिग्गजों आदि के विशेषज्ञ शामिल थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here