“किसानों के ऋण माफ कर वादा निभाया कांग्रेस ने, जबकि भाजपा ने गन्ना किसानों के साथ किया भेदभाव”

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

जयपुर, 18 मार्च: कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के महज दो दिन बाद किसानों की कर्ज माफी , बिजली की दरें अगले 5 साल तक नहीं बढ़ाने ,समर्थन मूल्य दिलाने और युवाओं के लिए कांग्रेस ने अपने हर वादे को पूरा किया है।

पाण्डे ने कहा राजस्थान में हमारी सरकार ने किसानों से जो वादा किया उसे पूरा किया जबकि पडौसी राज्य उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान अपने हक के लिए सडकों पर आंदोलन करने को मजबूर हो रहे है। पांडे ने कहा कि यूपी की जनता ने भाजपा को 80 में से 71 सीटें इसलिए दी थी की वह किसानो के लिए कुछ अच्छा करेगी लेकिन भाजपा की सरकार ने किसानों के साथ जुल्म करने के अलावा उन्हे कुछ नहीं दिया। उनहोने सरकार पर गन्ना किसानों के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाला वक्त सब  जनता है और जनता सब देख रही है।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here