उत्तराखंड में जल्द गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग

रुड़की: उत्तराखंड सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित करने में हो रही देरी को लेकर किसानों में काफी आक्रोश है। गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे है। संयुक्त गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात की। किसानों ने गन्ना मूल्य जल्द से जल्द घोषित किए जाने की मांग की। उन्होंने गन्ना समिति सचिव को किसानों का ज्ञापन पत्र लेकर उन्हें भेजने के निर्देश दिए।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना मूल्य की घोषणा किए जाने को लेकर भारतीय किसान संघ व उत्तराखंड किसान मोर्चा के पदाधिकारी कई दिन से लक्सर गन्ना विकास समिति में धरने पर बैठे हैं। शनिवार को संयुक्त गन्ना एवं चीनी आयुक्त उत्तराखंड हिमानी पाठक ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी खूबचंद बाबू के साथ गन्ना विकास परिषद का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने धरने पर बैठे किसान नेताओं से मुलाकात की।

किसान नेताओं ने बताया कि, वह 32 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन अब तक राज्य सरकार की ओर से गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। इस पर आयुक्त ने विशेष सचिव सूरजभान सिंह को किसानों का मांगपत्र देकर उन्हें भेजने के निर्देश दिए ताकि किसानों की समस्या को तत्काल गन्ना आयुक्त को भेजा जा सके। इस मौके पर कुशल पाल सिंह, डॉ. आजाद सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेश चौधरी, गोरख सिंह, राजकुमार नंबरदार, कालूराम कुआं खेड़ा, राज सिंह वर्मा, राजपाल सिंह, सुक्रमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here