बहजोई : जिलाधिकारी आनंद कुमार ¨सह ने कहा कि चीनी मिलें जनपद के गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अगले तीस दिन के अंदर हर हालत में कर दें। वीनस शुगर मिल में सर्वे का कार्य अभी शुरू नहीं होने पर उन्होंने सर्वे का कार्य जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिये।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गन्ना विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आनंद कुमार ¨सह ने गन्ना विभाग के नोडल अधिकारी से किसानों के गन्ना भुगतान एवं गन्ना सर्वे से संबंधित जानकारी ली। बैठक में असमोली व रजपुरा शुगर मिल द्वारा बताया गया कि किसानों को गन्ने का पेमेंट 10 मार्च तक का कर दिया गया है। वीनस शुगर मिल द्वारा गन्ने का भुगतान 31 जनवरी तक का कर दिया गया है। डीएम द्वारा वीनस शुगर मिल से पुराने गन्ना भुगतान के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि 82.15 लाख रुपये भुगतान पुराना किया गया है। उन्होंने वीनस शुगर मिल को निर्देश दिये कि 30 दिन के अंदर गन्ने का बकाया भुगतान किया जाए। वीनस शुगर मिल में सर्वे का कार्य अभी शुरू नहीं होने पर डीएम ने कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर चीनी मिल प्रतिनिधि, गन्ना विकास निरीक्षक एवं समस्त सचिव, बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।