चीनी मिल में हुई फायरिंग

बागपत: बागपत जिले के सहकारी चीनी मिल में दो किसानों का झगड़ा इतना तुल पकड़ा कि एक किसान ने मौके पर अपने तीन-चार साथियों को बुला लिया और मारपीट की। झगड़ा कर रहे किसान के पास पिस्टल था। उसने दनादन फायरिंग की। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।

एफआईआर के मुताबिक बागपत जिले के सुरूरपुर कलां गांव के निवासी पंकज कुमार ने चीनी मिल में गन्ना बेचने आए थे। मिल के अहाते में ट्रैक्टर औऱ ट्रॉली निकालने को लेकर दो किसानों में झगड़ा हो गया। दोनों किसानों में बढ़े विवाद को देखते हुए एक किसान ने अपने तीन चार साथियों को बुलाया और बाघू गांव के किसान पर फायरिंग कर डाली। वैसे तो वह किसान बाल-बाल बच गया। हमलावर मौके से फरार हो गये।

थाने के प्रभारी अरविंद कुमार के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here