औरंगाबाद : इस सीजन में महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में गन्ने का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है, जिसके चलते मिलों को समय पर सभी गन्ने की पेराई कठिन लग रही है। नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज (एनएफसीएसएफ) ने मराठवाड़ा में अतिरिक्त गन्ना काटने के लिए महाराष्ट्र के बाहर से हार्वेस्टर किराए पर लेने की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दे कि, मराठवाड़ा के खेतों में अब भी करीब 60 लाख टन गन्ना खड़ा है और महासंघ ने फसल काटने और इसे मिलों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग कदम उठाए हैं।
दिन में भीषण गर्मी के कारण खेतिहर मजदूर खेतों में ज्यादा काम नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए, एनएफसीएसएफ खड़ी फसलों को काटने के लिए हार्वेस्टर की तलाश कर रहे हैं। गन्ना हार्वेस्टर के लिए कर्नाटक और गुजरात में भी संपर्क किया जा रहा है। गन्ने की कटाई का मौसम, जो आमतौर पर मार्च तक समाप्त होता है, इस साल अधिक उत्पादन के कारण लंबा हो गया है।