बोलीदाता के अभाव में नहीं हुई मिल जमीन की नीलामी

महराजगंज: गड़ौरा मिल द्वारा पिछले साल से भुगतान का इंतजार कर रहे किसानों को और इंतजार करना पड़ सकता है। गड़ौरा मिल की जमीन की नीलामी कराकर किसानों के बकाए गन्ना मूल्य का भुगतान करना था, लेकिन पांच जून 2023 की नीलामी में कोई बोलीदाता ही नहीं पहुंचा। बोलीदाता के अभाव में मिल जमीन की नीलामी नहीँ हो पाई।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, गड़ौरा मिल ने 2020-21 सीजन में महराजगंज के किसानों से 8 लाख 15 हजार क्विंटल गन्ने की खरीदारी की थी। इसका कुल मूल्य 26 करोड़ 16 लाख हुआ था, लेकिन मिल प्रबंधन किसानों का भुगतान करने में विफल साबित हुआ। गड़ौरा मिल प्रबंधन ने पेराई सीजन वर्ष 2021-22 में भी शासन स्तर से गन्ने का आवंटन करा लिया था। प्रबंधन ने इस पेराई सीजन में भी किसानों से 2 लाख 14 हजार क्विंटल गन्ने की खरीदारी की, जिसका कुल मूल्य 7 करोड़ 50 लाख हुआ है।दो साल बीत गए लेकिन गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ। दोनों पेराई सीजन का 12.65 करोड़ की देनदारी अभी भी बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here