शामली चीनी मिल को गन्ना भुगतान करने के लिए मिली आज की डेडलाइन

शामली। शामली चीनी मिल में भी गन्ना किसानों के पैसे फंसे हुए हैं। खबरों के मुताबिक मिल 12 फरवरी तक गन्ना किसानों के 187 करोड़ रुपए मूल्य के गन्ने खरीद चुकी है जबकि यहां पेराई सत्र 30 अक्तूबर को शुरु हुआ था। किसानों का आरोप है की इतनी बड़ी खरीदारी करने के बावजूद मिल ने अभी तक गन्ना किसानों के पैसे नहीं चुकाए हैं।

इस मामले को लेकर गत दिनों शामली सहकारी गन्ना समिति कार्यालय में समिति के सभी डायरेक्टरों की बैठक हुई। इस बैठक में शामली चीनी मिल द्वारा गन्ने के पैसे न चुकाने को लेकर काफी विवाद हुआ और नाराजगी जताई गई। समिति के सभी डायरेक्टरों ने जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, डीएम अखिलेश सिंह शामली, चीनी मिल के चीफ आपरेटिव आरबी खोखर, सहारनपुर मंडल के गन्ना उपायुक्त को नोटिस भेजकर बकाया भुगतान के बारें में अवगत कराया।

समिति के निदेशकों ने शामली चीनी मिल को भी नोटिस जारी कर किसानों के पैसे 17 फरवरी तक भुगतान करने को कहा है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि 17 फरवरी तक गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान न हुआ तो गन्ना किसान मिल के अहाते में प्रदर्शन कर सकते हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here