चीनी मिल के गेट के सामने भाकियू का धरना

पानीपत : डाहर स्थित चीनी मिल के गेट के सामने भाकियू ने मिल 10 दिन में बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।मिल क्षेत्र में अब भी बड़ी मात्रा में गन्ना खेतों में खड़ा है, और किसान दावा कर रहे है की, दस दिन में उसका छिलाई का कार्य पूरा नहीं हो सकता। किसानों ने मांग की शुगर मिल को कम से कम अप्रैल के महीने तक चलना चाहिए।मिल प्रबंधन के अनुसार, किसानों का जितना बांड भरा गया था, उस हिसाब से गन्ने डालने की पर्ची सभी किसानों को दे दी है। 10 दिनों तक किसान अपना गन्ना चीनी मिल में डाल सकते हैं।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू के जिला प्रधान सूरजभान के नेतृत्व में दर्जनों किसान डाहर स्थित शुगर मिल में पहुंचे, और गेट पर ही धरना दिया। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। इस बीच थाना प्रभारी इसराना भी मौके पर पहुंच गए। किसानों ने मांग की कि शुगर मिल को अभी 30 अप्रैल तक चलाया जाना चाहिए। प्रधान सूरजभान रावल ने कहा कि, शुगर मिल द्वारा जिले के सभी किसानों का गन्ना खरीदा जाए और सभी किसानों को सुचारू रूप से गन्ने की पर्चियां दी जाए।उन्होंने कहा कि, कुछ किसानों को अब ज्यादा पर्चियां दी और कुछ किसानों को कम पर्चियां मिल रही है। वहीं शुगर मिल के केन मैनेजर धर्मपाल ने किसानों के पास पहुंच कर आश्वासन दिया कि सभी किसानों को सुचारू रूप से पर्चियां दी जाएगी। इस अवसर पर किसान नेता हरेंद्र राणा, अजमेर कुहाड, आजाद बैरागी रमाल, सोमपाल सैनी, रमेश रावल, नरेंद्र काला व सुरेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here