राज्य गन्ना उत्पादन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास से संबंधित विकास कार्यो को गति प्रदान करने तथा गन्ना कृषकों, सहकारी गन्ना विकास समितियों, चीनी मिलों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं युवा गन्ना किसानों को प्रोत्साहित कर इनके मध्य उत्कृष्ट प्रदर्शन की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के उद्देश्य से गन्ना विकास विभाग द्वारा निरन्तर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए गन्ना उत्पादकता को बढ़ाकर गन्ना कृषकों की आय को बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। गन्ना खेती में उत्पादकता के नये प्रतिमान स्थापित करने वाले गन्ना किसानों को सम्मानित करने की अनूठी पहल गन्ना विकास विभाग द्वारा की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आगामी 10 जून, 2023 को लोक भवन ऑडिटोरियम में राज्य गन्ना उत्पादन प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

इस समारोह में गन्ना उत्पादन प्रतियोगिता की 03 योजनाओं के प्रतियोगियो को मा. मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्य गन्ना प्रतियोगिता, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं उत्कृष्ट कार्य योजना के अन्तर्गत गन्ना उत्पादकता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले विजेता गन्ना किसानों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सहकारी गन्ना विकास समितियों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली चीनी मिलों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों एवं गन्ना खेती में नवाचार आदि मानकों के आधार पर युवा गन्ना किसानों को सम्मिलित किया गया है।

इस समारोह में विभिन्न गन्ना परिक्षेत्रों के 135 विजेताओं को मा. मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से पुरस्कार वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन से प्रदेश के अन्य किसानों को प्रेरणा मिलेगी तथा युवा गन्ना किसानों के मध्य गन्ना उत्पादकता को लेकर प्रतियोगी भावना का भी संचार होगा। उक्त के अतिरिक्त इस कार्यक्रम में गन्ना विकास विभाग के अधीन कार्यरत सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियों में विभाग द्वारा विगत 06 वर्षो में निर्मित 20 भवनों का लोकार्पण भी मा. मुख्य मंत्री जी के कर-कमलों से कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here