लगातार तीसरे दिन चंदा कोचर से ईडी ने की पूछताछ

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नयी दिल्ली 15 मई (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर से बुधवार को लगातार तीसरे दिन कथित बैंक ऋण घोटाला और मनी लांड्रिग मामले में पूछताछ की।

निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि श्रीमती कोचर आज दोपहर बाद ईडी के जामनगर स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंची थी।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में ईडी श्रीमती कोचर और उनके पति दीपक कोचर से सोमवार से पूछताछ कर रही है। मंगलवार को दोनों ईडी के समक्ष पेश हुये थे।

ईडी ने श्रीमती कोचर, उनके पति और उनके एक रिश्तेदार दीपक कोचर के साथ ही वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के विरूद्ध धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था। इसमें कहा गया था कि दीपक कोचर ने श्रीमती कोचर से अपनी रिश्तेदारी के बल पर आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन ग्रुप को गलत तरीके से 1875 करोड़ रुपये का ऋण दिलाने में मदद की थी।
ईडी ने इसी मामले में श्रीमती कोचर और उनके पति से पूछताछ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here