बिजनौर में नई चीनी मिल स्थापित करने की योजना

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के चीनी कटोरा कहे जाने वाले बिजनौर जिले के चांगीपुर गांव में इस साल अक्टूबर तक चीनी मिल स्थापित की जाएगी। जिला गन्ना अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने कहा की, मिल का निर्माण बिंदल समूह द्वारा 630 करोड़ रुपये की लागत से 300 बीघा कृषि भूमि पर किया जा रहा है। मिल के महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार मलिक ने कहा, हम नूरपुर क्षेत्र के चंगीपुर गांव में एक चीनी मिल और डिस्टिलरी स्थापित कर रहे हैं। मिल प्रतिदिन कम से कम एक लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करेगी। एथेनॉल उत्पादन इस साल 15 अक्टूबर से शुरू होगा।

नई चीनी मिल गन्ना उत्पादकों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि यह पेराई के मौसम के दौरान अन्य मिलों के भार को साझा करेगी। गन्ना किसान समय पर अपनी फसल काट सकेंगे।वर्तमान में जिले में नौ चीनी मिलें हैं, जिनमें से एक सहकारी व शेष निजी हैं। नवंबर से मई तक चलने वाले पेराई सीजन के दौरान ये मिलें रोजाना 6.5 लाख क्विंटल से ज्यादा गन्ने की पेराई करती हैं।आपको बता दे की, लखीमपुर के बाद गन्ने की खेती में बिजनौर राज्य में दूसरे स्थान पर है। यहां 2.5 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here