बदायूं: उत्तर प्रदेश में 2020-21 पेराई सत्र समाप्त होने के बाद अब चीनी मिलों द्वारा 2021-22 पेराई सत्र की तैयारियां शुरू की गई है। मिलों का गन्ना सर्वे का काम अंतिम चरण में पहुंच चूका है, और मिलों में मेंटीनेंस कार्य जारी है।
बदायूं की मिलें भी अगले पेराई सत्र की तैयारी में जुट गई है। शेखूपुर और बिसौली मिल में मेंटीनेंस कार्य जारी है। जिसमें मिल हाउस, पावर हाउस, बायलर, टरबाइन की मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है। डीसीओ रामकिशन ने कहा कि, शेखूपुर की दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर एवं बिसौली की यदु शुगर मिल में आगामी पेराई सत्र के लिये मेंटीनेंस कार्य जारी है। शेखूपुर मिल का 25 फीसदी मेंटीनेंस हो चुका है।
बदायूं के अलावा भी अन्य चीनी उत्पादक जिलों में पेराई सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी है। प्रसाशन ने भी चीनी मिलों को समय से पेराई सत्र शुरू करने को कहा है। चीनी मिलों के प्रबंधन भी यह सुनिश्चित कर रहे है की पेराई सत्र समय से शुरू हो सके।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link